छठ को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग

छठ को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग चैनपुर (कैमूर). भैयादूज पर निर्भया सेना के लोदीपुर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में जिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें बाबा ने कहा कि भाई-बहन के इस पर्व की अपनी एक अलग महत्ता है. उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को संकल्प दिलवाते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:51 PM

छठ को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग चैनपुर (कैमूर). भैयादूज पर निर्भया सेना के लोदीपुर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में जिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें बाबा ने कहा कि भाई-बहन के इस पर्व की अपनी एक अलग महत्ता है. उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को संकल्प दिलवाते हुए कहा कि भाई-बहनों को एक-दूसरे के प्रति प्र्रेम सद्भाव व सम्मान रखना चाहिए. उन्होंने भ्रूण हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब बहनें होगी ही नहीं, तो भैयादूज मनायेगा कौन? बाबा ने आगे कहा कि निर्भया सेना द्वारा तय किया गया है कि महापर्व छठ पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे भारत में स्थित सेना के कार्यालयों से पोस्टकार्ड पत्र भेजे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version