छठ के आते हीं बढ़ी सूप व दौरा की मांग
छठ के आते हीं बढ़ी सूप व दौरा की मांग नुआंव(कैमूर). महापर्व छठ जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सूप व दऊरा की मांग तेज हो गयी है. आधुनिक युग में पीतल व फाइबर से बने सूप भी डिमांड में हैं. लेकिन, बांस से बने सूप का अब भी अपना विशेष महत्व है. जदयू विधायक का […]
छठ के आते हीं बढ़ी सूप व दौरा की मांग नुआंव(कैमूर). महापर्व छठ जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सूप व दऊरा की मांग तेज हो गयी है. आधुनिक युग में पीतल व फाइबर से बने सूप भी डिमांड में हैं. लेकिन, बांस से बने सूप का अब भी अपना विशेष महत्व है. जदयू विधायक का हुआ स्वागत नुआंव(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के मापतपुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत करने आये जदयू के निर्वाचित डुमरांव के विधायक ददन पहलवान का महागंठबंधन के लोगों ने नुआंव मुख्य बाजार में जोरदार स्वागत किया. श्री पहलवान ने चौक पर लगी जगदेव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. गंठबंधन के कार्यकर्ताओं से मिल कर जिले में हुई हार पर भी समीक्षा की. इस मौके पर दीपक यादव, रामाकांत कुशवाहा, अरविंद यादव व साहब अंसारी के साथ काफी लोग मौजूद थे.