गुमशुदगी का मामला दर्ज
गुमशुदगी का मामला दर्ज मोहनिया(नगर). क्षेत्र के बरेज गांव के रामेश्वर सिंह ने अपने बेटे सौरभ कुमार की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया है. थाने को दिये आवेदन के अनुसार रामेश्वर सिंह का बेटा सौरभ कुमार निराला (15 वर्ष) गुरुवार को मोहनिया बाजार के लिए आया था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन […]
गुमशुदगी का मामला दर्ज मोहनिया(नगर). क्षेत्र के बरेज गांव के रामेश्वर सिंह ने अपने बेटे सौरभ कुमार की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया है. थाने को दिये आवेदन के अनुसार रामेश्वर सिंह का बेटा सौरभ कुमार निराला (15 वर्ष) गुरुवार को मोहनिया बाजार के लिए आया था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. लिंक फेल रहने से ग्राहक परेशान कुदरा(कैमूर). प्रखंड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक का लिंक पिछले एक माह से फेल है. इससे ग्राहक काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं को बैंक आने के बाद बिना निकासी व जमा के ही घर वापस जाना पड़ रहा है. बैंक प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राहकों की परेशानी देख चेनारी शाखा से सहयोग ली जा रही है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.