दो दर्जन गांवों के छठ घाटों पर लाइट व पंडाल की करेंगे व्यवस्था : नीरज
दो दर्जन गांवों के छठ घाटों पर लाइट व पंडाल की करेंगे व्यवस्था : नीरजछठ के दौरान घाटों पर साफ-सफाई व दूध का भी होगा इंतजाम हर साल छठ व्रतियों के लिए करते हैं व्यवस्था प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) समाजसेवी नीरज पांडेय दो दर्जन गांवों में इस बार छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई, लाइट […]
दो दर्जन गांवों के छठ घाटों पर लाइट व पंडाल की करेंगे व्यवस्था : नीरजछठ के दौरान घाटों पर साफ-सफाई व दूध का भी होगा इंतजाम हर साल छठ व्रतियों के लिए करते हैं व्यवस्था प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) समाजसेवी नीरज पांडेय दो दर्जन गांवों में इस बार छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई, लाइट व पंडाल की व्यवस्था करेंगे. समाजसेवी ने बताया कि जिले के सिरविट, इसियां, हाटा, लोहदन, सरैयां, लोदीपुर व ओरगाई सहित दो दर्जन गांवों के छठ घाटों की साफ सफाई, लाइट, साउंड व दूध आदि की व्यवस्था इस बार की जायेगी. इसके लिए शनिवार से इन गांवों के छठ घाटों की साफ सफाई शुरू कर दी जायेगी. साथ ही जहां लोग शाम का अर्घ देने के बाद पूरी रात घाट पर ही बिताते हैं, वहां पंडाल की भी व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि श्री पांडेय द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ के मौके पर विभिन्न गांवों में छठ घाटों पर व्रतियों के लिए दूध आदि की व्यवस्था की जाती रही है…………………फोटो………….15.नीरज पांडेय का फोटो