7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति व लोक गीतों पर झूमे श्रोता

भक्ति व लोक गीतों पर झूमे श्रोताचित्रगुप्ता पूजा व छठ पूजा के उपलक्ष्य में हुआ जागरण कार्यक्रम प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)मोहनिया क्षेत्र के बम्हौरखास गांव में शुक्रवार की रात चित्रगुप्त पूजा का समापन व छठ पूजा के आगमन को लेकर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक निरंजन राम, मोहनिया नगर पंचायत अध्यक्ष […]

भक्ति व लोक गीतों पर झूमे श्रोताचित्रगुप्ता पूजा व छठ पूजा के उपलक्ष्य में हुआ जागरण कार्यक्रम प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)मोहनिया क्षेत्र के बम्हौरखास गांव में शुक्रवार की रात चित्रगुप्त पूजा का समापन व छठ पूजा के आगमन को लेकर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक निरंजन राम, मोहनिया नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की व लोजपा नेता राकेश सिंह उर्फ गुबड़ू सिंह ने किया. जागरण में गायकों ने गणेश वंदना आजा आजा गजानन…, कवन बने बोले रे कोइलरिया…., जैसे गीत गाकर लोगों को झुमाया. गायिका हैपी राम ने दरदिया दिहल ए देवरु…, जैसे लोक गीतों पर खूब तालियां बटोरीं. कार्यक्रम के संस्थापक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में समरसता व भाईचारे के प्रति समर्पित होता है. समिति के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, सचिव सुशील श्रीवास्तव व गजनंदन मनीष आदि ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा सह छठ पूजा समिति विगत चार वर्षों से यह पर्व मनाया जा रहा है. छठ पूजा के अवसर पर गांव के छठ घाटों की सफाई कर वहां रोशनी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. जागरण में पहुंचे विधान पार्षद संतोष सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव के महावीर मंदिर से होते हुए नदी छठ घाट तक दो-तीन चरणों में ईंट सोलिंग का काम कराया जायेगा. इसके लिए वह प्रयासरत हैं. इस मौके पर मुखिया रामाशंकर पासी, संजय सिंह, वीरेंद्र लाल, सिकंदर यादव, बबलू राम, सच्चिदानंद चौबे व बहादुर यादव सहित कई लोग मौजूद थे. …………….फोटो………….. 8. जागरण का उद्घाटन करते विधायक व अन्य अतिथि.9. कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते गायक………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें