Advertisement
देना होगा आवास का पता व मोबाइल नंबर
भभुआ (कार्यालय) : बगैर सूचना दिये व बिना छुट्टी लिये मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर डीएम दिवेश सेहरा ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है. शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने बीडीओ, सीओ सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ व […]
भभुआ (कार्यालय) : बगैर सूचना दिये व बिना छुट्टी लिये मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर डीएम दिवेश सेहरा ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है. शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने बीडीओ, सीओ सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ व सीओ अपने-अपने प्रखंड कार्यालयों के अधिकारियों लिपिकों व अन्य कर्मचारियों के आवास का पता, आवास का फोटो व उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं, ताकि उनके मुख्यालय में रहने या गायब रहने का पता लगाया जा सके.
डीएम ने बताया कि अक्सर शिकायत मिलती है कि अधिकारी एवं कर्मचारी बगैर सूचना दिये व छुट्टी लिये ही दफ्तरों से गायब हो जाते हैं. इसी कारण सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवास का पता व फोटो समेत उनका मोबाइल नंबर बीडीओ व सीओ के माध्यम से मांगा गया है. छुट्टी के दिन भी बिना परमिशन के कोई भी अधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए डीएम स्वयं या अपने अधिकारियों के टीम से औचक निरीक्षण करायेंगे कि वे अपने आवास पर उपलब्ध हैं या नहीं.
जारी होगा हेल्पलाइन व व्हाट्सएप नंबर : डीएम ने बताया कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए वे बहुत जल्द एक हेल्पलाइन नंबर व व्हाट्सएप नंबर जारी किये जायेंगे. इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत या फोटो भेज सकता है. उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, लाभुकों को तय समय सीमा में विकास योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारियों प्रक्रिया का बहाना बना कर विलंब करता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement