कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर चौंपियन

कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर चौंपियन भभुआ (सदर). गोवर्धन पूजा के अवसर पर रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा में आयोजित बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आये प्रतिभागियों ने अपने हाथ आजमाये. इस प्रतियोगिता में आरा, सासाराम, महुअत, इमिलियां, कैमूर, भरीगांवां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर चौंपियन भभुआ (सदर). गोवर्धन पूजा के अवसर पर रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा में आयोजित बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आये प्रतिभागियों ने अपने हाथ आजमाये. इस प्रतियोगिता में आरा, सासाराम, महुअत, इमिलियां, कैमूर, भरीगांवां, डिहरिया, तरोइयां, जनदहा व महुअत के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कबड्डी के बालक वर्ग में बक्सर ने आरा को 27-18 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में बक्सर ने सासाराम को 27-19 को पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमाया. इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रामगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक अशोक सिंह के द्वारा किया गया. वहीं इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष गंगा सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश खरवार, बबलू तिवारी आदि की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version