एसडीएम व डीएसपी ने किया घाटों का निरीक्षण

एसडीएम व डीएसपी ने किया घाटों का निरीक्षण रामगढ़(कैमूर). छठ के अर्घ में कुछ ही दिन शेष हैं. रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया. रविवार को एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दीकी, डीएसपी मनोज राम, थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान पनसेरवा पुल स्थित दुर्गावती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

एसडीएम व डीएसपी ने किया घाटों का निरीक्षण रामगढ़(कैमूर). छठ के अर्घ में कुछ ही दिन शेष हैं. रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया. रविवार को एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दीकी, डीएसपी मनोज राम, थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने संयुक्त रूप से कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान पनसेरवा पुल स्थित दुर्गावती नदी, अकोढ़ी पुल स्थित कुदरा नदी व तालाब घाटों का जायजा लेते हुए पानी का आकलन किया. अधिकारियों ने अकोढ़ी स्थित नदी में पानी अधिक होने पर गोताखोर व नाविकों की व्यवस्था करने की बात कही. साथ ही घाटों पर लाइट की व्यवस्था को लेकर भी अपने स्तर से पहल करने को कहा. ………………फोटो…………13.घाटों का निरीक्षण करते अधिकारी छठ को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक मोहनिया(सदर). छठ पर्व को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. मोहनिया में फलों की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. फल की खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण क्षेत्रों से भी आते हैं. छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं ……………फोटो………..14.छठ को लेकर सजी फल की दुकानंे ………………………….. ……………………………….

Next Article

Exit mobile version