राष्ट्रीय प्रेस दिवस : कार्टूनों व व्यंग्य चत्रिों के प्रभाव पर हुई चर्चा
राष्ट्रीय प्रेस दिवस : कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों के प्रभाव पर हुई चर्चा भभुआ (नगर). रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में एक परिचर्चा का आयोजन हुआ. परिचर्चा का विषय विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों का प्रभाव व महत्व पर चर्चा […]
राष्ट्रीय प्रेस दिवस : कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों के प्रभाव पर हुई चर्चा भभुआ (नगर). रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में एक परिचर्चा का आयोजन हुआ. परिचर्चा का विषय विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों का प्रभाव व महत्व पर चर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने की. इस मौके पर जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे. प्रेस दिवस के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रसुन्न मिश्रा ने बोलते हुए कहा कि कार्टून या व्यंग्य चित्र एक समालोचना है, जो पाठकों को हंसते-हंसते उन मुद्दों पर विचार करने के लिये प्रेरित करती है जो हजारों शब्द भी नहीं कर सकते. कार्टून व व्यंग्य चित्र विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है. डीपीआरओ श्री गुप्ता ने बताया कि भारतीय प्रेस परिषद ने प्रेस दिवस चर्चा को दो महान कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण व राजेंद्र पुरी को समर्पित की है. इस मौके पर जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधान लिपिक मोहन लाल सिंह ने किया. फोटो… 4.प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जुटे पत्रकार