दुर्गावती में घाटों पर रही भीड़

दुर्गावती में घाटों पर रही भीड़दुर्गावती/कर्मनाशा(कैमूर). चार दिवसीय सूर्योपासना का पर्व छठ पर्व बुधवार की सुबह संपन्न हो गया. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के बसावनपुर, छज्जुपुर महमुदगंज, सावठ, नुआंव, धड़हर, छांव, कुल्हडि़यां के कुलेश्वरी धाम पोखरा कर्मनाशा व दुर्गावती नदी घाटों पर छठ व्रतियों ने मंगलवार की शाम डूबते हुए व बुधवार की सुबह उगते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:58 PM

दुर्गावती में घाटों पर रही भीड़दुर्गावती/कर्मनाशा(कैमूर). चार दिवसीय सूर्योपासना का पर्व छठ पर्व बुधवार की सुबह संपन्न हो गया. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के बसावनपुर, छज्जुपुर महमुदगंज, सावठ, नुआंव, धड़हर, छांव, कुल्हडि़यां के कुलेश्वरी धाम पोखरा कर्मनाशा व दुर्गावती नदी घाटों पर छठ व्रतियों ने मंगलवार की शाम डूबते हुए व बुधवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर सुख, समृद्धि व सलामती की दुआ मांगी. मंगलवार को अर्घ देने के लिए दोपहर एक बजे से ही व्रती घरों से निकल कर सरोवरों व नदी घाटों की ओर चल पड़े थे. बुधवार को तीन बजे सुबह से ही घरों से निकल कर घाटों की ओर चल पड़े.

Next Article

Exit mobile version