मइयां मोरी गावेली गीत हो कि झूली-झूली ना

मइयां मोरी गावेली गीत हो कि झूली-झूली नारामगढ़ में देवी जागरण में झूमे लोगमां की आराधना से जागृत होती है भक्ति भावना : विधायकप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) छोटी काशी के रूप में मशहूर रामगढ़ के हाइस्कूल मैदान में बुधवार की रात देवी जागरण सह झांकी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

मइयां मोरी गावेली गीत हो कि झूली-झूली नारामगढ़ में देवी जागरण में झूमे लोगमां की आराधना से जागृत होती है भक्ति भावना : विधायकप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) छोटी काशी के रूप में मशहूर रामगढ़ के हाइस्कूल मैदान में बुधवार की रात देवी जागरण सह झांकी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह व प्रखंड प्रमुख शैल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कामना ट्रैक्टर एजेंसी के प्रोपराइटर तरुण सिंह व पूर्व प्रमुख संजय सिंह मौजूद थे.कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक सिंह ने कहा कि मां की आराधना से लोगों में भक्ति भावना जागृत होती है. ऐसे कार्यक्रमों से मस्तिष्क स्वच्छ व तरोताजा हो जाता है. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग भक्ति से दूर होते जा रहे हैं. इसके कारण पारिवारिक कलह व सांसारिक सुख की अनुभूति नहीं हो पाती है. ऐसे में मां की आराधना ही एकमात्र उपाय है. वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह व वर्तमान प्रमुख शैल सिंह ने कहा कि आराधना से मन को शक्ति प्राप्त होती है. कार्यक्रम के दौरान जागरण समिति के लोगों ने वाराणसी के एसपीजी ग्रुप के कलाकारों एवं आये अतिथियों का फुल मालाओं से स्वागत किया.आकर्षण का केंद्र बनी झांकी इलाहाबाद से आये कलाकारों ने जागरण ब्रेकिंग के बाद झांकी प्रस्तुत की. कलाकारों ने महिषासुर मर्दनी, ब्रज की होली, सीता-राम विवाह, भुवन मोहिनी व राधे कृष्ण के अलावा संकट मोचन हनुमान की झांकी प्रस्तुत की. पूरी रात झूमते रहे श्रोता एसपीजे म्यूजिकल ग्रुप की गायिका पिंकी मिश्रा ने अपने भक्ति गीतों से इस कदर जादू बिखेरा कि श्रोता झूमने को मजबूर हो गये. गायिका ने ‘मइयां मोरी गावेली गीत हो कि झूली-झूली ना’ गायक डॉ सुनील सिंह ने ‘कांचहीं बांस के बहंगिया …’ तो गायिका दुर्गा पांडेय ने ‘सुतल बालू कि जागल हे मलिनिया’ आदि देवी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. घायल हुआ गायक गायक मनीष कुमार ने ‘शिरडी वाले साई बाबा…’ गीत जैसे ही प्रस्तुत किया कि दर्शक पंडाल में झूमने नाचने लगे. गायक ने लोगों का उत्साह देख मंच से ही गाते हुए उछला शुरू का दिया, जिससे गिर कर घायल हो गये. गायक को लगी चोट से कुछ समय के लिए कार्यक्रम रूक गया था. कुछ समय बाद कलाकारों ने पुन: कार्यक्रम प्रस्तुत किये. 1.फोटो:-(शिव पार्वती विवाह झांकी)2.फोटो:-(महिषासुर का बध के दौरान विकराल रूप मंे दिखी मां दुर्गा की झांकी) 4.फोटो:-(उद्घाटन करते विधायक व प्रमुख)5.फोटो:-(गायिका पिंकी मिश्रा)3.फोटो:-(हनुमान के भेष-भूषा में निकली झांकी)

Next Article

Exit mobile version