इस सीजन में सर्फि 12 दिन ही बजेगी शहनाई

इस सीजन में सिर्फ 12 दिन ही बजेगी शहनाई त्योहारों के बाद शुरू हुई शादी-ब्याह की धूमप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पर्व त्योहार व चुनाव खत्म होते ही अब शादी विवाह की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. कल तक जो लोग त्योहारों व चुनावों को लेकर व्यस्त थे, अब शादी-विवाह की तैयारी में लग गये हैं.जिनके यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

इस सीजन में सिर्फ 12 दिन ही बजेगी शहनाई त्योहारों के बाद शुरू हुई शादी-ब्याह की धूमप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पर्व त्योहार व चुनाव खत्म होते ही अब शादी विवाह की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. कल तक जो लोग त्योहारों व चुनावों को लेकर व्यस्त थे, अब शादी-विवाह की तैयारी में लग गये हैं.जिनके यहां शादी की तैयारी चल रही है या जिनको शादी में अपने रिश्तेदारों के यहां जाना हो तैयारी में जोर-शोर से लग गये हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष नवंबर- दिसंबर में केवल 12 दिन ही शादी-विवाह के लिए शुभ-मुहूर्त हैं, क्योंकि 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जायेगा. 22 नवंबर को तुलसी विवाह से होगी शुभ मुहूर्त की शुरुआत इस वर्ष शादियां 22 नवंबर से शुरू हो जायेंगी. ज्योतिषाचार्य पंडित सत्येंद्र द्विवेदी बताते हैं कि 22 नवंबर को एकादशी है और इस दिन घरों-मंदिरों में भगवान को घंटा व शंख बजा कर जगाया जायेगा. विधि-विधान से पूजा अर्चना कर शालीग्राम व तुलसी के विवाह से शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जायेंगे, जो 14 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद खरमास लगने व इस वर्ष गुरु को सिंह राशि में होने के कारण एक महीने तक शादियों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. 2015 में केवल 12 दिन ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी. श्री द्विवेदी ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवतियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आगामी वर्ष में एक महीने बाद ही 16 जनवरी से पुन: शहनाई गुंजेगी. इस वर्ष शादी के मुहूर्त इस वर्ष नवंबर में शादी विवाह के शुभ मुहूर्त 22,23,24,25,26 व 27 हैं, वहीं दिसंबर में शुभ मुहूर्त 2,3,4,12,13 व 14 हैं. इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास रहेगा, जो 15 जनवरी तक कायम रहेगा. पुन: 16 जनवरी से मांगलिक कार्यों के साथ-साथ विवाह के मुहूर्त निकल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version