जंयती पर याद की गयी इंदिरा गांधी

जंयती पर याद की गयी इंदिरा गांधी भभुआ (सदर). जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन मेें गुरुवार को एक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. सभा की अध्यक्षता राजीव रंजन पांडेय व देखरेख संजय सिंह ने की. सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने इंदिरा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

जंयती पर याद की गयी इंदिरा गांधी भभुआ (सदर). जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन मेें गुरुवार को एक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. सभा की अध्यक्षता राजीव रंजन पांडेय व देखरेख संजय सिंह ने की. सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने इंदिरा जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि श्रीमति गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. उन्होंने 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे गरीबों व मजदूरों की स्थिति मजबूत हुई. बांगलादेश का निर्माण उनका एक क्रांतिकारी कदम था. सभा में गणेशदत्त पांडये, विनोद दूबे, दिनेश सिंह वशफीक इद्रीसी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं मौजूद थे.लक्ष्मीबाई की जयंती मनी भभुआ(नगर). बैजनाथ भवन में गुरुवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रेमनाथ जायसवाल ने की. लक्ष्मीबाई के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान रामचंद्र प्रसाद, धमेंद्र त्रिपाठी व अशोक गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. कुष्ठ विकलांग यूनियन करेगा आमरण अनशनभभुआ (नगर). कुष्ठ विकलांग कल्याण संघर्ष यूनियन की जिला इकाई रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष आगामी 24 नवंबर को फाॅर्म जमा नहीं लेने के खिलाफ आमरण अनशन करेगी. वहीं विश्व विकलांग दिवस पर कुष्ठ विकलांग तीन दिसंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष अनशन करेंगे. समिति के संचालक भीम सिंह ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ की शिथिलता की वजह से विकलांगों को दिये जानेवाले प्रतिव्यक्ति छह हजार रुपये दो माह से रूके हैं. कुष्ठ विकलांग प्रशासन के इस क्षुब्ध रवैये की वजह से आमरण अनशन के लिए मजबूर हुए हैं. जिला अधिवक्ता संघ की बैठक 24 को भभुआ(नगर). आगामी 24 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ कैमूर (भभुआ) के सभागार में तीन बजे दिन में आम सभा की बैठक की जायेगी. बैठक में संघ व अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version