परिवार कल्याण को बढ़ावा के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर
परिवार कल्याण को बढ़ावा के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर 20 से 30 नवंबर तक चलनेवाले परिवार कल्याण सघन अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठकप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)20 से 30 नवंबर तक आयोजित होनेवाले परिवार कल्याण कार्यक्रम सघन अभियान को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की […]
परिवार कल्याण को बढ़ावा के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर 20 से 30 नवंबर तक चलनेवाले परिवार कल्याण सघन अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठकप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)20 से 30 नवंबर तक आयोजित होनेवाले परिवार कल्याण कार्यक्रम सघन अभियान को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति के उपाध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने की. परिवार कल्याण कार्यक्रम अभियान को लेकर आयोजित बैठक के दौरान डीडीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को नामांकित कर बंध्याकरण के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि इस अभियान में तेजी लाया जा सके. इसके अलावा पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत पर भी बल दिया गया, ताकि गांव स्तर पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ायी जा सके. बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रचार-प्रसार के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रचार सामग्री व हैंडबिल प्राप्त हुआ है, जिन्हें आंगनबाड़ी व जीविका कर्मियों के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर प्रचारित व प्रसारित कराया जायेगा. बैठक के दौरान सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, डीपीओ आइसीडीएस श्वेता मिश्रा, लेखा प्रबंधक सत्येंद्र भारद्वाज व डीइएम मो याजदानी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. ……………फोटो………….16. बैठक में शामिल लोग……………………………..