अधौरा ने जमाया शील्ड पर कब्जा
अधौरा ने जमाया शील्ड पर कब्जाअधौरा. अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के बंधा गांव में न्यू शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड की कुल 18 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच अधौरा व करमा गांव के बीच खेला गया. अधौरा के यमुना यादव ने 10वें मिनट पर एक गोल दाग […]
अधौरा ने जमाया शील्ड पर कब्जाअधौरा. अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के बंधा गांव में न्यू शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड की कुल 18 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच अधौरा व करमा गांव के बीच खेला गया. अधौरा के यमुना यादव ने 10वें मिनट पर एक गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त दिलायी. हाफटाइम के बाद अरशद अली ने दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को मनोबल बढ़ाया. वहीं पुन: जमुना यादव ने तीसरा गोल दाग कर शिल्ड पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया बिगन सिंह खरवार व पैक्स अध्यक्ष रामगहन यादव, संचालन शिक्षक झरी सिंह ने किया. रेफरी का काम शिक्षक राजनाथ सिंह ने किया. वहीं मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया ने अधौरा टीम को शिल्ड दे कर प्रोत्साहित किया. मैच का आयोजन डाॅअजय कुमार यादव व सरपंच रामचंद्र सिंह खरवार ने किया.