रबी कार्यशाला में बताये गये दलहनी व तेलहनी की खेती के तरीके
रबी कार्यशाला में बताये गये दलहनी व तेलहनी की खेती के तरीके प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन लिच्छवी भवन के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अपर समाहर्ता रामाशंकर सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर […]
रबी कार्यशाला में बताये गये दलहनी व तेलहनी की खेती के तरीके प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)जिला कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन लिच्छवी भवन के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अपर समाहर्ता रामाशंकर सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने पदाधिकारी व कर्मचारियों को सरकार के निदेश के आलोक में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक पीपीएम सह नोडल पदाधिकारी धनंजयपति त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप परियोजना निदेशक आत्मा नवीन कुमार सिंह ने सभी प्रसार कर्मियों को प्रखंड स्तर पर 23 से 28 नवंबर तक आयोजित होनेवाले रबी कार्यशाला में प्रत्येक पंचायत से कम से कम 50 किसानों को उपस्थित करने का निर्देश दिया. कार्यशाला में कृषि विज्ञान अधौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ सदानंद राय ने दलहनी, तेलहनी व सिरियल क्रॉप की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही प्रशिक्षुओं को गेहूं की श्रीविधि से खेती के तरीके प्राजेक्टर के माध्यम से बताये. 23 से 28 नवंबर तक प्रखंडों में होगा रबी महोत्सव आयोजनकृषको के लिए प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम 23 से 28 नवंबर के बीच जिला आयोजित की जायेगी जायेगा. ……………..फोटो………..2. कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी3. उपस्थित प्रशिक्षु आरपीटीएस काउंटर पर कर्मियों की कमी से परेशानीभभुआ (नगर). समाहरणालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन की वजह से आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. आरटीपीएस काउंटर पर सिर्फ एक कर्मी के भरोसे ही आवेदन पत्र का काम किया जा रहा है. देवहलिया से आये ब्रजेश कुमार सिंह और रंजन कुमार पाल आदि ने बताया कि आर्मी की बहाली को लेकर आय, जाति व निवास बनवाने के लिए पहुंचे घंटे भर से लाइन में खड़े हैं. ……………..फोटो……….16. लाइन में खड़े आवेदक………………………….