नाली का गंदा पानी पीने को विवश है कुदरावासी
नाली का गंदा पानी पीने को विवश है कुदरावासी – स्पलाई का पानी का फुटा है पाइप- नाली का गंदा पानी पाइप से होता है सप्लाईकुदरा(कैमूर). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में पीएचइडी द्वारा सप्लाई होनेवाला पानी से बाजारवासी परेशान हैं क्योंकि सप्लाई होनेवाले पाइप जगह जगह फुट गया है और गंदा नाली का पानी […]
नाली का गंदा पानी पीने को विवश है कुदरावासी – स्पलाई का पानी का फुटा है पाइप- नाली का गंदा पानी पाइप से होता है सप्लाईकुदरा(कैमूर). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में पीएचइडी द्वारा सप्लाई होनेवाला पानी से बाजारवासी परेशान हैं क्योंकि सप्लाई होनेवाले पाइप जगह जगह फुट गया है और गंदा नाली का पानी फुटे हुए पाइप से हो कर सप्लाई हो रहा है. बतातें चले कि कुदरा थाना वाली गली से हो कर गुजरने वाली सप्लाई पानी का पाइप फुट गया है और बिजली रहने पर पानी बाहर गिरता है और बिजनी नहीं रहने पर नाली का पानी पाइप में जाता है – कहते हैं बाजारवासीइस संबंध में बाजारवासी राम कृपाल खरवार ने बताया कि नाली के बगल से हो कर गुजरने वाला पानी सप्लाई का पाइप फुट गया है हमलोग गंदा पानी पीने को विवश हैं. वहीं इस संबंध में ब्रिज बिहारी खरवार ने बताया कि कई महीनों से सप्लाई पानी का पाइप फुटा है जिसमे नाली का पानी जाता है. और गंदा पानी पीने को हमलोग विवश हैं.- कहते हैें अधिकारी इस संबंध में पीएचइडी कुदरा के जेई बबन राम ने बताया कि नाली साफ करने के दौरान पाइप फुट गया था जिसे मरमतीकरण के लिए वरीय अधिकारी को कहा गया है………………..फोटो………14. सप्लाई पानी का फुटा हुआ पाइप व बहता पानी15. रामकृपाल खरवार, ब्रिजबिहारी खरवार(बाजारवासी)……………………………….वैश्य महासभा ने पूजन कर किया प्रसाद वितरणमोहनिया(सदर). वार्ड संख्या 15 स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में आंवला वृक्ष के नीचे काून सह हलवाई वैश्य महासभा द्वारा कार्तिक मास के अक्षय नवमी के दिन भव्य पूजनोत्सव के उपरांत एक भव्य सामुहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण कर आर्शिवार्द भी लिया. इस कार्यक्रम के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहनिया प्रखंड के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व संचालन दिनेश गुप्ता ने किया जिसमें संगठनात्मक ढ़ांचा में रामाकांत गुप्ता, संजय आर्य, विश्वनाथ गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, जगनारायण साह, सोहन प्रसाद गुप्ता सहित समाज के काफी लोग उपस्थित थे.