23 नवंबर को अजमत-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस

23 नवंबर को अजमत-ए-मुस्तफा काॅन्फ्रेंसतैयारियों को लेकर हुआ विचार-विमर्श भभुआ(नगर). फैजाने मुस्तफा सीरत कमेटी के तत्वावधान में आगामी 23 नवंबर को होनेवाले अजमत-ए-मुस्तफा क्राॅन्फेंस की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर जनाब शब्बीर अहमद खान ने व देखरेख कमेटी के सेक्रेटरी मो असलम अंसारी ने की. बैठक में तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:59 PM

23 नवंबर को अजमत-ए-मुस्तफा काॅन्फ्रेंसतैयारियों को लेकर हुआ विचार-विमर्श भभुआ(नगर). फैजाने मुस्तफा सीरत कमेटी के तत्वावधान में आगामी 23 नवंबर को होनेवाले अजमत-ए-मुस्तफा क्राॅन्फेंस की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर जनाब शब्बीर अहमद खान ने व देखरेख कमेटी के सेक्रेटरी मो असलम अंसारी ने की. बैठक में तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी के सभी सदस्य कॉन्फ्रेंस को लेकर काफी उत्साहित दिखे. कमेटी के नायब सदर शाहनवाज खान ने बताया कि हल साल की तरह इस साल भी कमेटी के सभी सदस्य तैयारियों में जी-जान से जुटे हैं. कमेटी के सेक्रेटरी मो असलम अंसारी भी तैयारियों को लेकर काफी सजग हैं. बैठक में इरफान अहमद, माहताब आलम, शमीम अहमद व इमरान खान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version