मनरेगा के कामकाज में तेजी लाने का नर्दिेश
मनरेगा के कामकाज में तेजी लाने का निर्देश डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने शनिवार को मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी ने सभी पीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं में तेजी लायें. मनरेगा के कार्य दिवस […]
मनरेगा के कामकाज में तेजी लाने का निर्देश डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने शनिवार को मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी ने सभी पीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं में तेजी लायें. मनरेगा के कार्य दिवस को बढ़ाये, ताकि अधिक से अधिक कार्डधारियों को इसका लाभ मिले. साथ ही मनरेगा के अंतर्गत लगाये गये पौधों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीविका के माध्यम से चल रहे सहायता समूह की महिलाओं को देने की बात कही. डीडीसी ने मनरेगा मजदूरों के भुगतान के संबंध में बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा था. इसे अब दूर कर लिया गया है. मजदूरों को 30 नवंबर तक भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में तकनीकी इंजीनियर, पीओ व मनरेगा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे.