भरण पोषण देने से इनकार करनेवाले पति को जेल
भरण पोषण देने से इनकार करनेवाले पति को जेल भभुआ(सदर). कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद पत्नी को भरण-पोषण के लिए पैसे नहीं देने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बिठवार गांव की रजिया बेगम काके पति सरफराज अंसारी ने […]
भरण पोषण देने से इनकार करनेवाले पति को जेल भभुआ(सदर). कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद पत्नी को भरण-पोषण के लिए पैसे नहीं देने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बिठवार गांव की रजिया बेगम काके पति सरफराज अंसारी ने कुछ वर्ष पूर्व उस पर कुछ आरोप लगा उसे छोड़ दिया. पति के छोड़े जाने पर महिला ने कोर्ट में केस दायर कर अपने भरण-पोषण के लिए खर्च दिलाने की गुहार लगायी थी. इस पर कोर्ट ने महिला के पति को भरण पोषण के एवज में उसे 99 हजार तीन सौ रुपये देने का आदेश दिया था. लेकिन, कोर्ट के आदेश के बावजूद उसने पैसे नहीं दिये. इधर भरण पोषण के अभाव में महिला की माली हालत खराब होने लगी तो महिला ने इसकी शिकायत नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह से की. महिला की फरियाद पर पुलिस सक्रिय हुई और शनिवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.