26 नवंबर को अवश्विास प्रस्ताव पर होगा मतदान
26 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान कार्यपालक पदाधिकारी ने जारी किया आदेश अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले सदस्यों ने तिथि का किया था निर्धारणभभुआ(कार्यालय). अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान के लिए तिथि निर्धारण को लेकर नगर पर्षद ने पक्ष व विपक्ष को लेकर चला आ रहा गतिरोध शनिवार को समाप्त हो गया. अविश्वास प्रस्ताव […]
26 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान कार्यपालक पदाधिकारी ने जारी किया आदेश अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले सदस्यों ने तिथि का किया था निर्धारणभभुआ(कार्यालय). अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान के लिए तिथि निर्धारण को लेकर नगर पर्षद ने पक्ष व विपक्ष को लेकर चला आ रहा गतिरोध शनिवार को समाप्त हो गया. अविश्वास प्रस्ताव लानेवाले 13 सदस्यों द्वारा बहस के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित कर कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये पत्र पर शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त तिथि पर बहस व मतदान के लिए पत्र जारी कर दिया. जारी किये गये पत्र के अनुसार, 26 नवंबर को दिन के साढ़े 11 बजे नगर पर्षद के सभागार में बहस व मतदान कराया जायेगा. गौरतलब है कि नगर पर्षद के अध्यक्ष द्वारा उक्त अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया गया था. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्षी 13 पार्षदों ने 26 नवंबर को बहस की तिथि निर्धारित कर पत्र जारी करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया था. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया.