दुर्गावती में सार्वजनिक शौचालय नहीं, स्वच्छता को लग रहा बट्टा

दुर्गावती में सार्वजनिक शौचालय नहीं, स्वच्छता को लग रहा बट्टा बढ़ रही गंदगी, संक्रमित बीमारियों का भी खतरा प्रतिनिधि, दुर्गावती (कैमूर) दुर्गावती बाजार में एक भी शौचालय नहीं है. बाजार में शौचालय नहीं होना स्वच्छता अभियान को झुठला रहा है. इतना ही नहीं यहां क्षेत्र के दो मुख्य रेलवे स्टेशन है. दुर्गावती व कर्मनाशा रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

दुर्गावती में सार्वजनिक शौचालय नहीं, स्वच्छता को लग रहा बट्टा बढ़ रही गंदगी, संक्रमित बीमारियों का भी खतरा प्रतिनिधि, दुर्गावती (कैमूर) दुर्गावती बाजार में एक भी शौचालय नहीं है. बाजार में शौचालय नहीं होना स्वच्छता अभियान को झुठला रहा है. इतना ही नहीं यहां क्षेत्र के दो मुख्य रेलवे स्टेशन है. दुर्गावती व कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा क्षेत्र के महमूदगंज बाजार, डिड़िखिली बाजार, चेहरियां व नुआंव में भी एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों व महिलाओं को होती है. इन बाजारों में रहनेवाले लोग मजबूरन शौच के लिए सड़क के किनारे ही जाते हैं. इससे काफी गंदगी फैलती है.महिलाओं व बुर्जुगों को ज्यादा दिक्कतग्रामीण मंटू दूबे, बबन यादव व राजेश पासवान आदि कहते हैं कि एक तरफ जहां सरकार प्रतिदिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं शौचालय निर्माण अवश्य हो जैसे प्रचार-प्रसार भी किये जा रहे हैं. क्षेत्र के मुख्य बाजारों में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. सरकार व प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. बाजार के सेराफुद्दीन अंसारी,मुराहु साह व प्रदीप जायसवाल आदि कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी बूढ़े बच्चों व महिलाओं को होती है. सरकार व प्रशासन दोनों को मिल कर इस पर ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version