पुसौली के बरना गांव में लाखों का माल ले उड़े चोर
पुसौली के बरना गांव में लाखों का माल ले उड़े चोरछत के सहारे घर में किया प्रवेश, ताला तोड़ ले उड़े सामानक्षेत्र में लगातार चौथी चोरी की घटनापुलिस के हाथ अब तक खाली प्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) कुदरा थाना क्षेत्र के बरना गांव में शनिवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर […]
पुसौली के बरना गांव में लाखों का माल ले उड़े चोरछत के सहारे घर में किया प्रवेश, ताला तोड़ ले उड़े सामानक्षेत्र में लगातार चौथी चोरी की घटनापुलिस के हाथ अब तक खाली प्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) कुदरा थाना क्षेत्र के बरना गांव में शनिवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर ताला तोड़ 30 हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर गृहस्वामी प्रमोद कुमार ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिये गये आवेदन में बरना गांव के प्रमोद कुमार सिंह ने बताया है कि वह अपने दो मंजिले मकान के ऊपरी तल्ले पर सोये थे. इसी दौरान चोर ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये और घर के दरवाजे व ताले को तोड़ कर 30 हजार रुपया नकद, सोने की तीन अंगूठी, एक चेन, दो बाली व चांदी के तीन जोड़ी पायल सहित चार अटैचियां लेकर निकल गये. गांव के बधार में ही समान निकाल कर तीन अटैचियों फेंक दी थी. गौरतलब है कि कुदरा थाने की पुलिस पुसौली में चोरी पर लगाम लगाने की बात कह रही है, लेकिन एक के बाद एक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि इस महीने चोरी की यह चौथी घटना है. वहीं पुलिस अब तक इन घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर सकी है. थानाध्यक्ष सरोज सरोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फोटो…. 6.चोरी के बाद बिखरा हुआ समान