संगठन की मजबूती के लिए चलायेंगे सदस्यता अभियान

संगठन की मजबूती के लिए चलायेंगे सदस्यता अभियानरामगढ़(कैमूर). संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिए रविवार को कानू हलवाई वैश्य महासभा की बैठक दुर्गा मंदिर स्थित धर्मशाला भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता शिव बचन साह व देखरेख अनिल कुमार गुप्ता ने की. बैठक में क्षेत्र के सभी जगहों से आये हुए कानू समाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

संगठन की मजबूती के लिए चलायेंगे सदस्यता अभियानरामगढ़(कैमूर). संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करने के लिए रविवार को कानू हलवाई वैश्य महासभा की बैठक दुर्गा मंदिर स्थित धर्मशाला भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता शिव बचन साह व देखरेख अनिल कुमार गुप्ता ने की. बैठक में क्षेत्र के सभी जगहों से आये हुए कानू समाज के लोगों ने कहा कि इस भौगोलिक वादी युग में समाज को सुसंगठित व एकजुट होना चाहिए. इसके तहत ही हमारे समाज की बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. आजादी से पहले व बाद में समाज के कई लोगों ने तनमयता से देश व समाज के हित में काम किया. इसके बावजूद जागरूकता से पीछे हैं. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, मुखिया फुल केसरी देवी, राकेश गुप्ता व रामनिवास साह आदि कई लोग मौजूद थे. ………………फोटो…………….7.बैठक करते वैश्य समाज के लोग …………………………………

Next Article

Exit mobile version