लैंडलाइन फोन से ली जा रही अधिकारियों की हाजिरी
लैंडलाइन फोन से ली जा रही अधिकारियों की हाजिरीफ्लैग…. सख्ती़ बगैर छुट्टी गायब रहनेवाले अधिकारियों पर डीएम ने कसा शिकंजा औचक निरीक्षण के लिए मांगा अधिकारियों व कर्मियों के आवास का फोटो प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) बगैर छुट्टी मुख्यालय से गायब रहनेवाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए डीएम दिवेश सेहरा ने नयी तरकीब निकाली है. […]
लैंडलाइन फोन से ली जा रही अधिकारियों की हाजिरीफ्लैग…. सख्ती़ बगैर छुट्टी गायब रहनेवाले अधिकारियों पर डीएम ने कसा शिकंजा औचक निरीक्षण के लिए मांगा अधिकारियों व कर्मियों के आवास का फोटो प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) बगैर छुट्टी मुख्यालय से गायब रहनेवाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए डीएम दिवेश सेहरा ने नयी तरकीब निकाली है. प्रखंडों में पदस्थापित अधिकारी जैसे बीडीओ व सीओ की उपस्थिति डीएम प्रतिदिन लैंडलाइन फोन से ले रहे हैं. प्रखंडों में कार्यरत अधिकारी अपने कार्यालय या मुख्यालय में उपस्थित है. इसके लिए उन्होंने निर्देश दिया है कि बीडीओ, सीओ या उनके समकक्ष अधिकारी प्रतिदिन लैंडलाइन फोन से डीएम के मोबाइल पर फोन करेंगे, ताकि लैंडलाइन फोन के एसटीडी कोड से यह सुनिश्चित हो कि वे अपने मुख्यालय में उपस्थित हैं. साथ ही बिना सूचना के छुट्टी के दिन मुख्यालय छोड़नेवाले अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए डीएम ने छुट्टी के दिन भी लैंडलाइन फोन से फोन करने का निर्देश जारी किया है. करेंगे औचक निरीक्षण डीएम को यह शिकायत मिली थी कि बहुत से अधिकारी व कर्मी अपने मुख्यालय में नहीं रहते. वे प्रतिदिन बाहर से आते जाते हैं. इसे लेकर डीएम ने बीडीओ व सीओ को आदेश जारी किया है कि प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी व कर्मी के आवास का फोटो व पता उपलब्ध करायें, ताकि छुट्टी के दिन या ऑफ टाइम में यह निरीक्षण किया जा सके कि वे अपने पदस्थापित जगह पर उपस्थित हैं या नहीं. डीएम ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं या अधिकारियों की टीम गठित कर औचक निरीक्षण करायी जायेगी.होगी सख्त कार्रवाई डीएमने बताया कि अक्सर शिकायत मिलती है कि अधिकारी व कर्मी अपने कार्यालय से बगैर छुट्टी गायब रहते हैं. इसी पर लगाम के लिए इस तरह की कार्रवाई की गयी है. बगैर छुट्टी के मुख्यालय से गायब रहनेवाले अधिकारियों को औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की गयी है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.