मझाढ़ी गांव के पास खेत में मिला महिला का शव

मझाढ़ी गांव के पास खेत में मिला महिला का शव शव देखने के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचनामौके पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिसमोहनिया(नगर). थाना क्षेत्र के मझाढ़ी गांव से पश्चिम करीब एक किलोमीटर दूर धान के खेत में एक महिला का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम जब मझाढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:24 PM

मझाढ़ी गांव के पास खेत में मिला महिला का शव शव देखने के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचनामौके पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिसमोहनिया(नगर). थाना क्षेत्र के मझाढ़ी गांव से पश्चिम करीब एक किलोमीटर दूर धान के खेत में एक महिला का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम जब मझाढ़ी गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गये, तो वहां धान की खेत में औंधे मुंह एक महिला का शव मिला. शव की खबर सुन आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने आननफानन में इसकी सूचना मोहनिया थाने की पुलिस को दी. खबर लिखें जाने तक मोहनिया पुलिस उक्त गांव में पहुंच चुकी थी. महिला ने ब्लू रंग की साड़ी पहनी है. शव के पास काफी बदबू आ रही थी. इससे आशंका जतायी जा रही है कि दो-तीन पहले उक्त महिला की हत्या कर शव को उस जगह पर फेंका गया है. खबर लिखें जाने तक उक्त महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं महिला की हत्या कैसे की गयी है इसका भी पता अभी नहीं लगाया जा सका. मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की शव मिलने की सूचना पर पुलिस उक्त गांव में पहुंच चुकी है. शव की पहचान की जा रही है. …………..फोटो………………14. शव मिलने की खबर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ………………………

Next Article

Exit mobile version