धख्छा हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने से परेशानी
धख्छा हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने से परेशानी रेलवे ट्रैक फांद कर ही यात्री जाते हैं इस पार से उस पार दुर्गावती(कैमूर). दुर्गावती के धनेछा रेलवे ब्लॉक हाल्ट पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों के अलावा बूढ़े, बच्चे व महिलाओं को काफी परेशानी होती है. गया-मुगलसराय रेलखंड के इस हाॅल्ट पर सुबह व […]
धख्छा हॉल्ट पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने से परेशानी रेलवे ट्रैक फांद कर ही यात्री जाते हैं इस पार से उस पार दुर्गावती(कैमूर). दुर्गावती के धनेछा रेलवे ब्लॉक हाल्ट पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों के अलावा बूढ़े, बच्चे व महिलाओं को काफी परेशानी होती है. गया-मुगलसराय रेलखंड के इस हाॅल्ट पर सुबह व शाम में पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है. फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यात्री जान जोखिम में डाल कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. इससे दुर्घटनाओं की अाशंका बनी रहती है.रोहुआ के दीनानाथ सिंह यादव, महमूदगंज के रामयतन नट, रोहुआं के रामप्यारे सिंह, महमूदगंज के नंदलाल साह, धरहरा गांव के विनोद सिंह व धनिहारी के राजेश सिंह यादव आदि कहते हैं कि इस हाॅल्ट से प्रतिदिन काफी संख्या में महिला-पुरुष यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. यहां ओवरब्रिज नहीं होने से विवश होकर यात्री इस पार से उस पार ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक फांदते हैं.