युवती ने लव प्रपोजल ठुकराया, तो काट ली नस, नदी में लगायी छलांग
युवती ने लव प्रपोजल ठुकराया, तो काट ली नस, नदी में लगायी छलांगफ्लैग…. प्रेम में पागल युवक की करतूत सुखी नदी में गिरने से गंभीर रूप से हुआ घायल, छलांग लगाने से पहले युवती के सामने ही काटी थी नस पुलिस ने कराया अस्पताल में भरती, चल रहा इलाजप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कहा जाता है कि […]
युवती ने लव प्रपोजल ठुकराया, तो काट ली नस, नदी में लगायी छलांगफ्लैग…. प्रेम में पागल युवक की करतूत सुखी नदी में गिरने से गंभीर रूप से हुआ घायल, छलांग लगाने से पहले युवती के सामने ही काटी थी नस पुलिस ने कराया अस्पताल में भरती, चल रहा इलाजप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कहा जाता है कि प्रेम अंधा होता है. लेकिन, जब इसमें जुनून शामिल हो जाये, तो अधिक खतरनाक हो जाता है. सोमवार को भभुआ में ऐसा ही देखने को मिला. प्रेम में पागल एक युवक ने सोमवार को सुवरन नदी में छलांग लगा दी. इससे पहले उसने अपनी प्रेमिका के समक्ष ही हाथ की नस काट ली थी. हालांकि युवती उस युवक से प्रेम नहीं करती थी. युवक ने उसके समक्ष अपना प्रेम प्रस्ताव रखा था. उसने जब इनकार किया, तो वह यह पागलपन कर बैठा. भगवान का शुक्र रहा कि नदी सूखी थी. इसके चलते युवक बालू पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है. भभुआ प्रखंड के बेतरी गांव का रहनेवाला 19 वर्षीय उपेंद्र कुमार अपने दोस्तों के साथ भभुआ से ट्यूशन पढ़ वापस अपने गांव जा रहा था इसी दौरान सुवरन नदी पुल के पास युवक ने अपने साथ चल रही एक लड़की को प्रेम प्रस्ताव दिया. युवती ने प्रस्ताव ठुकराते हुए उसे डांट-डपट दिया. ठुकराये जाने से तैश में आये युवक ने पास से ब्लेड निकाली व बायें हाथ की नस काट ली. इसके बाद युवक ने आव न देखा ताव और सुवरन नदी पुल से नीचे कूद पड़ा. पानी नहीं रहने से युवक की जान तो बच गयी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना किसी ने मोबाइल फोन से नगर थाने को दी. इस पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और वहां नदी में गिरे युवक को उठाते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर जय शंकर मिश्रा ने उसका इलाज किया.फोटो………….5.नदी पुल से नीचे कूदने के बाद घायल युवक