15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ की पहल पर विवाद सुलझा

सीओ की पहल पर विवाद सुलझा कुदरा(कैमूर). ससना, छतौना व बहुअरा गांव में उपजे भूमि विवाद को लेकर काफी समय से चले आ रहा तनाव सोमवार को खत्म हुआ. अंचलाधिकारी चंद्रशेखर ने गांव में पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर विवाद सुलझा लिया गया. अंचलाधिकारी की इस पहल से गांवों के दोनों […]

सीओ की पहल पर विवाद सुलझा कुदरा(कैमूर). ससना, छतौना व बहुअरा गांव में उपजे भूमि विवाद को लेकर काफी समय से चले आ रहा तनाव सोमवार को खत्म हुआ. अंचलाधिकारी चंद्रशेखर ने गांव में पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर विवाद सुलझा लिया गया. अंचलाधिकारी की इस पहल से गांवों के दोनों पक्षों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए एक दूसरे के गले मिल कर भाइचारे का संदेश दिया. पुलिस ने चलायी वाहन चेकिंग मोहनिया (कैमूर). सोमवार को स्थानीय अनुमंडलीय पुलिस बाजार के कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बाजार के रामगढ़ रोड, शारदा ब्रजराज विद्यालय के पास, चांदनी चौक स्थित कई जगहों पर दो पहिया वाहनों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि आगे भी वाहनों की जांच चलती रहेगी. पिकअप के धक्के से छात्र घायल कर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के पास सोमवार को दिन के 11 बजे रोड पार करते समय छात्र रवि राम (16 वर्ष) पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र करारी गांव का रहनेवाला है. वह इंटरस्तरीय विद्यालय धनेछा में नौवीं कक्षा में पढ़ता है. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाने ले ली गयी है. घटना के बाद घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. शवों की नहीं हुई पहचान मोहनिया(नगर). रविवार को अलग-अलग जगहों पर बरामद दो शवों की पहचान 24 घंटे बाद भी नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार, देवकली गांव के पास जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार (70 वर्षीय) वृद्ध की मौत रविवार को हो गयी थी. इसी दिन क्षेत्र के मझाड़ी गांव के बधार से बरामद एक (30 वर्षीय) महिला के शव की भी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को पहचान के लिए थाने में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें