नर्भिया सेना करेगी सैनिकों को सम्मानित

निर्भया सेना करेगी सैनिकों को सम्मानित चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के लोदीपुर स्थित निर्भया सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सेना ने जवान व उनकी पत्नियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:01 PM

निर्भया सेना करेगी सैनिकों को सम्मानित चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के लोदीपुर स्थित निर्भया सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेल व वित्त मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सेना ने जवान व उनकी पत्नियों को सम्मानित करने की शुरुआत की है. सेना के जवान की पत्नी शमिया खातून को सम्मानित कर दसकी शुरुआत की गयी है. इस अवसर पर विनय पांडेय, ताहा खां, आरपी सिंह, रानी श्रीवास्तव, संतोष खरवार सहित आदि मौजूद थे.28 को होगा विकलांगता शिविर का आयोजनचैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के नि:शक्त बच्चों के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में 28 नवंबर को विकलांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में जांच के बाद प्रमाणपत्र दिया जायेगा. जांच के दौरान डॉक्टरों के द्वारा विकलांग बच्चों को उपकरण दिये जायेंगे. इन बच्चों की जांच करने की जिम्मेवारी आनंद कुमार मिश्रा को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version