हथियारों के लाइसेंस को ऑनलाइन कराने की तिथि बढ़ी
हथियारों के लाइसेंस को ऑनलाइन कराने की तिथि बढ़ीएक अप्रैल तक करा सकते हैं ऑनलाइन पहले 30 सितंबर तक कराना था ऑनलाइनऑनलाइन नहीं कराने पर हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द ऑनलाइन नहीं करानेवालों की सूची 15 दिसंबर तक डीएम ने मांगी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) हथियारों का लाइसेंस ऑनलाइन नहीं करानेवालों को गृह मंत्रालय ने एक […]
हथियारों के लाइसेंस को ऑनलाइन कराने की तिथि बढ़ीएक अप्रैल तक करा सकते हैं ऑनलाइन पहले 30 सितंबर तक कराना था ऑनलाइनऑनलाइन नहीं कराने पर हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द ऑनलाइन नहीं करानेवालों की सूची 15 दिसंबर तक डीएम ने मांगी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) हथियारों का लाइसेंस ऑनलाइन नहीं करानेवालों को गृह मंत्रालय ने एक और मौका दिया है. वैसे लाइसेंसी हथियार धारक जो अभी तक अपने हथियार के लाइसेंस को ऑनलाइन नहीं करा सके हैं, वे आगामी 31 अप्रैल तक हथियारों का लाइसेंस ऑनलाइन करा सकते हैं. गौरतलब है कि 30 सितंबर तक लाइसेंसों को ऑनलाइन करा गृहमं त्रालय द्वारा एक यूनिक नंबर जारी किया जाना था. लेकिन, बहुत सारे लाइसेंसधारी उक्त तिथि तक अपने लाइसेंस को ऑनलाइन नहीं करा सके. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने एक बार फिर ऑनलाइन के लिए छह महीने तिथि का विस्तार किया है. आगामी एक अप्रैल से पहले तक जो लाइसेंसधारी अपने हथियारों का लाइसेंस ऑनलाइन नहीं करायेंगे. उनका लाइसेंस स्वत: अमान्य हो जायेगा. इसे लेकर डीएम दिवेश सेहरा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि आगामी 15 दिसंबर तक वैसे सभी लाइसेंसधारियों की सूची उपलब्ध कराये, जो अभी तक अपने लाइसेंस को ऑनलाइन नहीं करा सके हैं. गौरतलब है कि डीएम ने चुनाव से पहले ऑनलाइन नहीं कराने के कारण सैकड़ों लोगों के हथियारों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था. डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि ऑनलाइन नहीं कराने के कारण जिन लोगों के हथियार का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. वह एक अप्रैल से पहले लाइसेंस ऑनलाइन करा स्पष्टीकरण दें. उनके लाइसेंस पर विचार किया जायेगा.