बिजली कॉलोनी परिसर बना अवैध वाहन स्टैंड

बिजली कॉलोनी परिसर बना अवैध वाहन स्टैंड नगर पर्षद की निष्क्रियता बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब अवैध वाहन स्टैंड से हर पल लगता रहता है जाम प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)विद्युत विभाग का परिसर नगर पर्षद के अधिकारियों की निष्क्रियता से अवैध वाहनों का स्टैंड बना हुआ है. लोगों की परेशानी का सबब बने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:02 PM

बिजली कॉलोनी परिसर बना अवैध वाहन स्टैंड नगर पर्षद की निष्क्रियता बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब अवैध वाहन स्टैंड से हर पल लगता रहता है जाम प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)विद्युत विभाग का परिसर नगर पर्षद के अधिकारियों की निष्क्रियता से अवैध वाहनों का स्टैंड बना हुआ है. लोगों की परेशानी का सबब बने इस स्टैंड से अक्सर वहां जाम लगा रहता और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नगर पर्षद के अधिकारियों की निष्क्रियता व उदासीनता से यह परेशानी कई महीनों से बनी हुई है. किसी भी अधिकारी की नजर इस समस्या पर नहीं है. बिजली कॉलोनी स्थित मुख्य सड़क से लेकर विद्युत विभाग परिसर के अंदर तक अवैध वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है और वाहन चालक प्रशासनिक उदासीनता का भरपूर फायदा उठा कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि बिजली कॉलोनी परिसर से सटे ही जिला जज का आवास भी स्थित है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं है. पूर्ववर्ती जिला पदाधिकारी ने अवैध रूप से बने इस वाहन स्टैंड को हटाने का आदेश दिया था और उक्त स्टैंड को वहां से हटा कर सुवरन नदी के पास बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन, जिलाधिकारी के तबादले के बाद यह आदेश फाइलों में सिमट के रह गया. गौरतलब है कि बिजली कॉलोनी परिसर में बने इस अवैध वाहन स्टैंड से चैनपुर, हाटा, मुंडेश्वरी, दतिआंव व कबार की वाहनें खुलती हैं और वाहन चालक सवारियों को बैठाने की आपाधापी में अपने वाहन सड़क पर ही खड़े किये रहते हैं. इससे उक्त सड़क से आने-जाने वाले अन्य वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है और शहर में प्रवेश करनेवालों के लिए मुख्य सड़क होने के चलते इस पर काफी भीड़ भी रहती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह से शाम तक इस सड़क पर जाम लगा रहता है और आने जाने में परेशानी होती है. सड़क पर स्थित रामपुर कॉलोनी के रहनेवाले चंदन सिंह, सुजीत सिंह व त्रिभुवन का कहना है कि सड़क पर बने इस अवैध वाहन स्टैंड से बच्चों को स्कूल भेजने में काफी परेशानी होती है. अक्सर डर लगा रहता है कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाये…………….फोटो…………8.भभुआ बिजली ऑफिस के समीप अवैध स्टैंड बनने के कारण जाम का नजारा ………………………………….

Next Article

Exit mobile version