एटीएम से निकला नकली नोट

एटीएम से निकला नकली नोट चैनपुर (कैमूर). चैनपुर स्थित एसबीआइ की शाखा के नीचे स्थित एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है. ये पूरा मामला मंगलवार का है. सुहैल राम पीएनबी के एटीएम कार्ड से एसबीआइ की एटीएम से तीन बार में कुल 25 हजार रुपये निकाले. रुपये को एक रिश्तेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:02 PM

एटीएम से निकला नकली नोट चैनपुर (कैमूर). चैनपुर स्थित एसबीआइ की शाखा के नीचे स्थित एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है. ये पूरा मामला मंगलवार का है. सुहैल राम पीएनबी के एटीएम कार्ड से एसबीआइ की एटीएम से तीन बार में कुल 25 हजार रुपये निकाले. रुपये को एक रिश्तेदार के खाते में डालने के लिए बैंक के जमा काउंटर पर देने गये, तो बैंक कर्मियों ने एक नोट को नकली बताते हुए वापस कर दिया. इस नोट को जब लेकर सुहैल शाखा प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा के पास गये, तो उन्होंने एटीएम से रुपये निकालने का सबूत मांगा. सुहैल ने उन्हें परची दिखायी. इस बात को लेकर काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. इसके बावजूद बैंक द्वारा नोट नहीं बदला गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जायेगी. मुर्गा व्यवसायी से छीने रुपयेभगवानपुर (कैमूर). भगवानपुर से रामपुर जानेवाली सड़क पर सकरी पीपल के पास एक मुर्गा व्यवसायी शंकर राम से दो हजार की छिनतई कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, मुर्गा व्यवसायी शंकर राम रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा थे, उसी समय आठ-दस की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया व दो हजार रुपये छीन लिये. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही कोई आवेदन मिला है. मुंडेश्वरी धाम की दानपेटी की गिनती जारी भगवानपुर(कैमूर). क्षेत्र स्थित मुंडेश्वरी धाम परिसर में दो दिनों से दानपेटी की राशि की गिनती जारी है. गिनती के दूसरे दिन छह लाख 17 हजार रुपये की गिनती हुई. खबर लिखें जाने तक गिनती जारी थी. तीन वारंटी पड़ायेचैनपुर (कैमूर). थाना के अलग-अलग गांवों से तीन वारंटियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटियों में लोचर यादव (लोहरा), हीरा राम (मुड़ी) व बसंत बिंद (भदौरा) शामिल हैं. इन्हें इनके ही घर से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इनकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. वाहन चेकिंग दौरान वसूला गया जुर्माना मोहनिया (सदर). मंगलवार की शाम मोहनिया-रामगढ़ पथ पर भरखर के पास प्रशिक्षु डीएसपी गौरव पांडेय ने वाहन चेकिंग के दौरान 15 बाइक चालकों से कागजात अपूर्ण होने की स्थिति में 39 सौ रुपये फाइन वसूला. …………….फोटो……..वाहन चेकिंग करते डीएसपी

Next Article

Exit mobile version