12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार में मिले दो-दो इंदिरा आवास

एक ही परिवार में मिले दो-दो इंदिरा आवास 20 वर्षों के इंदिरा आवास की सूची बनाने पर हुआ खुलासाप्रखंडों को सूची भेज कराया जायेगा सत्यापन भभुआ(कार्यालय). इंदिरा आवास वितरण में गड़बड़ी किये जाने का मामला कई बार उठता रहा है. ऐसी ही गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब डीडीसी सुनील कुमार ने विगत 20 सालो […]

एक ही परिवार में मिले दो-दो इंदिरा आवास 20 वर्षों के इंदिरा आवास की सूची बनाने पर हुआ खुलासाप्रखंडों को सूची भेज कराया जायेगा सत्यापन भभुआ(कार्यालय). इंदिरा आवास वितरण में गड़बड़ी किये जाने का मामला कई बार उठता रहा है. ऐसी ही गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब डीडीसी सुनील कुमार ने विगत 20 सालो में इंदिरा आवास वितरण की सूची बनवायी. सूची में पाया गया कि एक ही परिवार के एक ही बीपीएल नंबर पर अलग-अलग वर्षों में दो से तीन सदस्यों ने इंदिरा आवास लिया गया है. 1994 से लेकर 2013 तक जितने भी इंदिरा आवास वितरित किये गये, उनकी वर्तमान में स्थिति क्या है इसके सत्यापन के लिए डीडीसी ने 20 वर्षों के इंदिरा आवास की सूची तैयार करवायी. सूची में पाया गया कि अलग-अलग वर्षों में एक ही परिवार के कई सदस्यों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से गलत तरीके से इंदिरा आवास का पैसा लिया. डीडीसी ने बताया कि उक्त सूची को सभी प्रखंडों में भेजा जायेगा और सभी इंदिरा आवासों का सत्यापन कराया जायेगा.सत्यापन के दौरान लिया जायेगा लाभार्थी का आधार कार्ड व मोबाइल नंबरडीडीसी ने बताया कि 20 वर्षों की जो सूची तैयार की गयी है, उसे प्रत्येक प्रखंडों के सत्यापन के लिए भेजा जायेगा. सत्यापन करने वाले कर्मी हर लाभार्थी के पास जा कर उसका आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर लायेंगे. इससे उन लाभार्थियों का भी पता चल सकेगा कि उनके नाम पर पैसा निकल गया है, लेकिन किन कारणों से उन्हें पैसा नहीं मिला है. अर्धनिर्मित इंदिरा आवास के लिए मनरेगा से मिलेगा पैसाइंदिरा आवास निर्माण के लिए मिले पैसे से जिनका इंदिरा आवास पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हो सका है, उनके अर्धनिर्मित इंदिरा आवास को पूर्ण कराने के लिए मनरेगा योजना से 16 हजार रुपये तक की राशि दी जायेगी. डीडीसी ने बताया कि इंदिरा आवास के लाभार्थी के नाम से मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड खोल कर मजदूरी के तौर पर अधिकतम 16 हजार रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे और उस पैसे से लाभार्थी को अपने इंदिरा आवास का निर्माण पूर्ण कराना होगा. गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कार्रवाई डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने इंदिरा आवास वितरण में नियमों को ताक पर रख इंदिरा आवास का वितरण किया है, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वह चाहे जनप्रतिनिधि हो, कर्मचारी या अधिकारी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें