10 बोझों में देनी होगी एक बोझा मजदूरी

भभुआ (कार्यालय) : धान से लेकर अन्य फसलों की कटनी करनेवाले मजदूरों को अब 10 बोझा फसल की कटनी करने पर एक बोझा देना होगा. श्रम संसाधन विभाग ने हर तरह के मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करते हुए एक अक्तूबर, 2013 से नयी दर को लागू की है. नयी दरों के अनुसार, सामान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 2:10 AM

भभुआ (कार्यालय) : धान से लेकर अन्य फसलों की कटनी करनेवाले मजदूरों को अब 10 बोझा फसल की कटनी करने पर एक बोझा देना होगा. श्रम संसाधन विभाग ने हर तरह के मजदूरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करते हुए एक अक्तूबर, 2013 से नयी दर को लागू की है.

नयी दरों के अनुसार, सामान्य मजदूरी करनेवाले मजदूरों के महंगाई भत्ते में प्रतिदिन आठ रुपये बढ़ोतरी की गयी है. अब तक जहां सामान्य मजदूरों को 168 रुपये प्रतिदिन मिलता था, उसे बढ़ा कर 176 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. वहीं, कटनी छोड़ कर अन्य कृषि कार्य से जुड़े मजदूरों के महंगाई भत्ता में वृद्धि कर 162 से 170 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है.

वहीं, घरेलू काम करने वाले मजदूरों के महंगाई भत्ते में 25 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी है. अब घरेलू कार्य जैसे बरतन धोने, कपड़ा धोने के लिए एक घंटा हर दिन के हिसाब से 503 रुपये दिया जाता था, जिसे बढ़ा कर 528 रुपये कर दिया गया है. मंगलवार को रिक्रिएशन क्लब में श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन एवं विभिन्न श्रम अधिनियमों पर कार्यशाला आयोजित की गयी.कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीएम अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि श्रम संसाधन से देश को विकसित बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version