स्काउट्स एंड गाइड के प्रति स्टूडेंट्स में बढ़ा रुझान
स्काउट्स एंड गाइड के प्रति स्टूडेंट्स में बढ़ा रुझान 1907 में इंग्लैंड में लार्ड पावेल ने की थी शुरुआत प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)स्कूलों में छात्र-छात्राओं का स्काउट्स एंड गाइड के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. सेवा भाव की भावना जागृत करने के लिए विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसको […]
स्काउट्स एंड गाइड के प्रति स्टूडेंट्स में बढ़ा रुझान 1907 में इंग्लैंड में लार्ड पावेल ने की थी शुरुआत प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)स्कूलों में छात्र-छात्राओं का स्काउट्स एंड गाइड के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. सेवा भाव की भावना जागृत करने के लिए विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिख रहा है. सेवा भावना के लिए बना स्काउड्स एंड गाइडस्काउड्स एंड गाइड एक संस्था है. इसके जरिये छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ सेवा भाव व कर्म गुर सिखाया जाता है. इंग्लैंड के ब्राउंसी नामक द्वीप से स्काउट्स के जनक कहे जाने वाले लार्ड पावेल ने इसे 1907 में शुरू किया था. वहीं एनसीसी व एनएसएस जैसे मुक्त कार्यों के अलावा इसका पहल सामाजिक सरोकार के प्रति स्पष्ट तौर पर दिखायी पड़ने लगा है.नौकरी में भी मिलती है प्राथमिकता नौवीं व 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपना नाम पंजीकृत करा कर स्काउट्स एंड गाइड में भाग लेते हैं. प्रशिक्षण अवधि में पहला व दूसरा सोपान पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं नौकरियों में 18 प्रतिशत छूट मिलने के आसार बढ़ जाते हैं. प्रशिक्षण से मिलता है सुकूनभागवत उच्च विद्यालय बम्हौर (रामगढ़) के छात्र-छात्राओं में प्रकाश कुमार, गौतम कुमार, सोनू कुमार, निशांत वर्मा, सुशील कुमार आदि ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे सेवा भाव वाले कार्यों का प्रशिक्षण मिलने से सुकून महसूस करते हैं. सभी को औरंगाबाद में आयोजित छठ पूजा में भीड़ नियंत्रण करने को भेजा गया था. प्रशिक्षकों ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट्स एंड गाइड का समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. ………………फोटो……….1.यूनिफॉर्म में तैनात स्काउट व गाइड के छात्र