गुरुनानक जयंती : एसपी ने गुरुद्वारा, मंदिर व मसजिद में की पूजा अर्चना
गुरुनानक जयंती : एसपी ने गुरुद्वारा, मंदिर व मसजिद में की पूजा अर्चना भभुआ(कार्यालय). गुरुनानक देव की जयंती पर एसपी हरप्रीत कौर ने गुरुद्वारा, मंदिर व मसजिद में पूजा अर्चना की. एसपी ने बाजार स्थित गुरुद्वारा में जा कर दीप जला जहां पूजा व अर्चना की. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना परिसर स्थित मंदिर और […]
गुरुनानक जयंती : एसपी ने गुरुद्वारा, मंदिर व मसजिद में की पूजा अर्चना भभुआ(कार्यालय). गुरुनानक देव की जयंती पर एसपी हरप्रीत कौर ने गुरुद्वारा, मंदिर व मसजिद में पूजा अर्चना की. एसपी ने बाजार स्थित गुरुद्वारा में जा कर दीप जला जहां पूजा व अर्चना की. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना परिसर स्थित मंदिर और मसजिद दोनों जगह पर जा कर दीप जलाये और पूजा अर्चना की. एसपी ने बताया कि मेरी सभी धर्मों में आस्था है. मुझे गुरुद्वारा हो या मंदिर, मस्जिद या चर्च सभी जगह पर शांति मिलती है और हर जगह मुझे एक ही जैसे ईश्वर का एहसास होता है. इस मौके पर उन्होंने आमलोगों से आग्रह किया कि वह धर्म के नाम पर आपस में न लड़े और माता पिता से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को यह शिक्षा दे कि वे कभी भी धर्म के नाम पर लड़ाई न करें. एसपी ने कहा कि जब कोई धर्म के नाम पर आपस में लड़ाई करता है, तो मुझे बहुत पीड़ा होती है. सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें. ………………..फोटो………… 17. पूजा अर्चना करती एसपी हरप्रीत कौर……………………………..