21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने जाना, क्या और कैसा है हमारा संविधान

बच्चों ने जाना, क्या और कैसा है हमारा संविधानफ्लैग….संविधान व मद्य निषेघ दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, निकाली रैली भीगुरुवार को मद्य निषेध विभाग व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली स्कूलों में संविधान को लेकर हुई चर्चा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) मद्य निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को मद्य निषेध विभाग व शिक्षा […]

बच्चों ने जाना, क्या और कैसा है हमारा संविधानफ्लैग….संविधान व मद्य निषेघ दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, निकाली रैली भीगुरुवार को मद्य निषेध विभाग व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली स्कूलों में संविधान को लेकर हुई चर्चा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) मद्य निषेध दिवस के मौके पर गुरुवार को मद्य निषेध विभाग व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी. भभुआ में आयोजित इस रैली की शुरुआत प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाई) स्कूल से हुई. स्कूल के प्रधानाध्यापक रामराज राम ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रैली में श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय व टाउन हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व हेडमास्टरों ने हिस्सा लिया. रैली के माध्यम से लोगों को शराब का सेवन न करने की बात कही गयी. शराब मानव जीवन के लिए घातक है, जो मन व मस्तिष्क को विकृत करता है. रैली टाउन हाइस्कूल से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय तक गयी. संविधान की महता पर हुई चर्चागुरुवार को संविधान दिवस को लेकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह दिखा. सभी स्कूलों में संविधान की महता पर चर्चा हुई. इस मौके शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को संविधान के बारे में बताया गया. साथ ही मद्य निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया कि वह जीवन में काभी नशा नहीं करेंगे व अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगे कि वे मद्यपान न करें. प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में प्रधानाध्यापक रामराज राम की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाआंे ने संविधान व मौलिक अधिकारों के विषय में चर्चा की. इस मौके पर रामअशीष सिंह, उमाशंकर, मुन्ना राम, श्यामानंद पटेल आदि मौजूद रहे.मद्य निषेध विभाग ने किया बच्चों को पुरस्कृत मद्य निषेध दिवस के मौके पर मद्य निषेध विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मद्य निषेध दिवस को लेकर 20 नवंबर को टाउन हाई स्कूल में निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें विजेता छात्र छात्राओं को गुरुवार को मद्य निषेध दिवस पर जिला उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा द्वारा पुरस्कृत किया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्च विद्यालय केंवा के संजय कुमार रहे. वहीं पेटिंग प्रतियोगिता में इंद्रासन प्रोजेक्ट उच्च बालिका विद्यालय की निधि कुमारी प्रथम रहीं. इस मौके पर चंद्रदेव प्रसाद, समाजसेवी बिरजू प्रसाद, अरुण कुमार व पिंटू कुमार मौजूद थे………………फोटो……………18.मद्य निषेध दिवस पर आयोजित रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें