आज निकलेगा बड़ा ताजिया

तैनात रहेंगे चलंत चिकित्सकीय दल भभुआ (ग्रामीण) : अल्पसंख्यकों के पर्व मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सिविल सजर्न डॉ रास बिहारी सिंह ने शहर में चलंत चिकित्सीय दल व ताजीया अखाड़ा स्थलों पर प्राथमिक उपचार दल 13 से 16 नवंबर तक तैनात रहेगा. डॉ विनोद कुमार व डॉ अजय प्रताप के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:41 AM

तैनात रहेंगे चलंत चिकित्सकीय दल

भभुआ (ग्रामीण) : अल्पसंख्यकों के पर्व मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सिविल सजर्न डॉ रास बिहारी सिंह ने शहर में चलंत चिकित्सीय दल ताजीया अखाड़ा स्थलों पर प्राथमिक उपचार दल 13 से 16 नवंबर तक तैनात रहेगा.

डॉ विनोद कुमार डॉ अजय प्रताप के नेतृत्व में चलंत चिकित्सालय आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों से लैस होकर अपने सहयोगियों मो राज, मदन सिंह मदन अवस्थी के साथ शहरवासियों को 13 से 16 नवंबर तक सेवा उपलब्ध करायेगा. शहर के सभी ताजीया अखाड़ा स्थलों वाले वार्डो में 13 से 16 नवंबर तक तैनात रहेगा.

Next Article

Exit mobile version