अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के लिए परमिट वितरण शुरू 656 किसानों के घर तक पहुंचेगा परमिट नौ हजार 450 किसानों ने किया था ऑनलाइन आवेदन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) अनुदानित दर पर किसानों को कृषि यंत्र दिये जाने को लेकर जिला कृषि विभाग द्वारा परमिट देने का काम शुरू कर दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 656 लोगों का परमिट बन कर तैयार हो चुका है. परमिट मिलने के बाद किसान जिले के किसी भी अधिकृत कृषि यंत्र की दुकान से परमिट व फोटो पहचान पत्र दिखा कर अनुदानित दर पर कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं.अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीद के लिए विभाग द्वारा निर्गत परमिट किसानों के घर तक पहुंचायी जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि किसान सलाहकार परमिट वितरण का काम करेंगे. किसानों के घर तक जाकर परमिट पहुंचाया जायेगा. अगर किसी पंचायत में किसान सलाहकार नहीं है, तो वहां किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. परमिट वितरण का कार्य दो दिनों के अंदर किया जाना है. पेंडिंग आवेदनों पर भी जारी किया गया परमिट इस साल अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के साथ-साथ पिछले वर्ष विभाग में दिये गये आवेदनों पर भी परमिट दिया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 9450 किसानों ने आवेदन दिया है. इस वर्ष जिले में 1045 लोगों को परमिट दिये जाने का लक्ष्य है.
अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के लिए परमिट वितरण शुरू
अनुदानित दर पर कृषि यंत्र के लिए परमिट वितरण शुरू 656 किसानों के घर तक पहुंचेगा परमिट नौ हजार 450 किसानों ने किया था ऑनलाइन आवेदन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) अनुदानित दर पर किसानों को कृषि यंत्र दिये जाने को लेकर जिला कृषि विभाग द्वारा परमिट देने का काम शुरू कर दिया गया है. विभाग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement