गरीब बच्चों का एडमिशन लें निजी स्कूल : डीइओ
गरीब बच्चों का एडमिशन लें निजी स्कूल : डीइओ प्राइवेट स्कूल के निदेशकों के साथ बैठक में डीइअो ने दिया निर्देश प्लस टू इंटरस्तरीय स्कूल में हुई बैठक भभुआ (नगर). जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाइस्कूल) में शुक्रवार को निजी स्कूलों के निदेशकों के साथ डीइओ रेखा कुमारी ने बैठक की. इसमें शिक्षा […]
गरीब बच्चों का एडमिशन लें निजी स्कूल : डीइओ प्राइवेट स्कूल के निदेशकों के साथ बैठक में डीइअो ने दिया निर्देश प्लस टू इंटरस्तरीय स्कूल में हुई बैठक भभुआ (नगर). जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाइस्कूल) में शुक्रवार को निजी स्कूलों के निदेशकों के साथ डीइओ रेखा कुमारी ने बैठक की. इसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के एडमिशन को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में डीइओ ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपल व निदेशक को स्कूल की पंजी के संधारण करने व नामांकन पंजी को नियमित रूप से ठीक रखने का निर्देश दिया. साथ ही साल में एक बार स्कूल के लेखा का ऑडिट करा कर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने की बात कही. निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के एडमिशन संबंधी कोटा को अपने स्कूल के प्रोस्पेक्टस में शामिल करने का निर्देश दिया. डीइओ ने यह भी निर्देश दिया गया कि गरीब तबके के बच्चों का एडमिशन अपने-अपने स्कूलों में निर्धारित कोटे के अनुसार करना सुनिश्चित करें.गौरतलब है कि जिले में 53 स्कूल हैं, जिनमें राइट टू एजुकेशन के माध्यम से 25 प्रतिशत एडमिशन गरीब बच्चों का लेना है. इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति के ऐसे बच्चे आते हैं, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख तक है. वहीं पिछड़ा वर्ग के बच्चों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख है, और जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे हैं. इसके अलावा विकलांग बच्चों का भी एडमिशन भी राइट टू एजुकेशन के माध्यम से किया जाना है.बैठक में प्रस्वीकृत 53 निजी स्कूलों में से 52 स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे………………..फोटो…………..10.डीइओ रेखा कुमारी ……………………