अधौरा के लोग हमे अपना दोस्त व हमदर्द समझें : एसपी
अधौरा के लोग हमे अपना दोस्त व हमदर्द समझें : एसपीफ्लैग…अच्छी पहल. लाल गलियारे में असहायों की ओर पुलिस ने बढ़ाया हाथअधौरा के पांच सौ गरीब लोगों के बीच एसपी ने बांटे कंबल लोगों का विश्वास जीतने के लिए की गयी पहल प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) 70 वर्षीय फजीहत राम पूर्ण रूप से विकलांग हैं. उनका […]
अधौरा के लोग हमे अपना दोस्त व हमदर्द समझें : एसपीफ्लैग…अच्छी पहल. लाल गलियारे में असहायों की ओर पुलिस ने बढ़ाया हाथअधौरा के पांच सौ गरीब लोगों के बीच एसपी ने बांटे कंबल लोगों का विश्वास जीतने के लिए की गयी पहल प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) 70 वर्षीय फजीहत राम पूर्ण रूप से विकलांग हैं. उनका न हाथ काम करता है और न ही पैर. उनके इस बुढ़ापे का एकमात्र सहारा उनकी पत्नी कइरी देवी हैं. शुक्रवार को हाथ-पैर से लाचार फजीहत के लिए खाकी वरदी सहारा बनी. ठंड की आहट ने ही फजीहत के रूह कंपा दिये थे. आखिर इस बार पूस की रात कैसे कटेगी? हाथ व पैर का सहारा उनकी पत्नी कइरी देवी थीं. लेकिन, इस ठंड से बचने का कोई साधन न कइरी के पास था और ना ही फजीहत के पास. बुधवार को जब पुलिसवाले फजीहत और उनकी पत्नी के घर के पास पहुंचे, तो दोनों छिप गये. लेकिन, उन्हें क्या पता था कि पुलिसवाले अधौरा से 20 किलोमीटर दूर सुदूर जंगल में उनके गांव दीघार ठंड से बचने का इंतजाम लेकर पहुंची है. अधौरा के थानेदार वीरेंद्र पासवान ने फजीहत के घर जाकर उन्हें एक पुरजा दिया और कहा था कि शुक्रवार को थाने आइएगा आप लोगों को कंबल दिया जायेगा. उस परची को अमानत की तरह संजो कर रखे फजीहत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ पिकअप से अधौरा थाने पहुंचे, जहां पुलिस के एक जवान ने फजीहत को अपनी गोद में उठा थाना परिसर में एसपी के सामने कंबल वितरण के लिए लगे कैंप में ले आयी. एसपी हरप्रीत कौर ने फजीहत और उनके पत्नी को जब कंबल दिया गया तो उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उन्हें जीवन जीने के लिए एक बड़ा सहारा मिल गया. एसपी को पति-पत्नी दुआएं देते नहीं थके. इसके बाद एसपी ने उन्हें खाना खाने के लिए पुलिस के जवानों के साथ पंडाल में भेजा . अधौरा प्रखंड के 60 गांवों के 500 लोगों के बीच एसपी हरप्रीत कौर की पहल पर शुक्रवार को कंबल वितरण किया गया. साथ ही गरीब व बेसहारा लोगों को थाने में बैठा कर खाना भी खिलाया गया.बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू हुई सारथी योजना कंबल वितरण के बाद नक्सल प्रभावित अधौरा के बेरोजगार युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए एसपी ने सारथी नामक योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत अधौरा प्रखंड के 24 बेरोजगार युवकों को चयनित किया गया है. इन्हें लगातार एक महीने तक ड्राइविंग का प्रशिक्षण पुलिस द्वारा दिया जायेगा. प्रशिक्षिण के बाद पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि उन्हें कहीं रोजगार मिले व वह अपना जीविकोपार्जन कर सके. चयनित 24 बेरोजगार युवकों को सुबह आठ से 10 व शाम तीन से पांच बजे तकप्रशिक्षित किया जायेगा. युवतियों के लिए शुरू की जायेगी कौशल विकास योजना एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नक्सल प्रभावित अधौरा के लोग पुलिस को अपना मित्र व हमदर्द समझें. लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कैमूर पुलिस द्वारा बुजुर्ग व युवकों के साथ-साथ युवतियों के लिए भी कौशल विकास योजना की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत 25-25 की संख्या में युवतियों को एक-एक महीने तक सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. टीचर की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जायेगी.