रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा
रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा देवी जी रोड में एक मोबाइल फोन के दुकानदार को पीट कर की लूटपाटनगर थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के देवी मंदिर रोड में कुछ बदमाशों ने शुक्रवार को एक मोबाइल फोन के दुकानदार से रंगदारी की मांग करते हुए उसे […]
रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा देवी जी रोड में एक मोबाइल फोन के दुकानदार को पीट कर की लूटपाटनगर थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के देवी मंदिर रोड में कुछ बदमाशों ने शुक्रवार को एक मोबाइल फोन के दुकानदार से रंगदारी की मांग करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाश दुकानदार को घायल करने के बाद दुकान में रखे मोबाइल फोन, एलसीडी व लैपटॉप सहित कुछ नगद रुपये लेकर चलते बने. घटना शुक्रवार की दोपहर की बतायी जाती है. देवी मंदिर रोड में आयुषी मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान चलानेवाले निरंजन कुमार अपनी दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरानी कुछ बदमाश युवक तीन बाइक से पहुंचे व रंगदारी की मांग करते हुए मुफ्त में मोबाइल फोन देने की मांग करने लगे. दुकानदार ने जब विरोध किया, तो युवक उससे उलझ पड़े और मारपीट करने लगे. बदमाशों की पिटाई से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुकानदार के घायल होते ही दुकान बदमाश मोबाइल फोन, लैपटॉप व एलसीडी सहित नकदी लेकर चलते बने. बदमाशों के जाने के बाद आसपास मौजूद लोग जुटे और घायल दुकानदार को लेकर थाने पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने युवक के बयान व पर मामले को दर्ज कराते हुए इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चिह्नित किये गये बदमाश युवकों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. .