दुकानदारों ने की सड़क जाम

दुकानदारों ने की सड़क जाम रंगदारी मामले को लेकर दुकानदारों में है आक्रोश थानाध्यक्ष की पहल व कार्रवाई के आश्वासन पर आधा घंटा बाद हटा जाम प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रंगदारी मांगने व मोबाइल रिपेयरिंग के बहाने शुक्रवार को बदमाशों द्वारा देवी जी मंदिर रोड स्थित एक मोबाइल दुकानदार की पिटाई से आहत दुकानदारों व लोगाें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

दुकानदारों ने की सड़क जाम रंगदारी मामले को लेकर दुकानदारों में है आक्रोश थानाध्यक्ष की पहल व कार्रवाई के आश्वासन पर आधा घंटा बाद हटा जाम प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रंगदारी मांगने व मोबाइल रिपेयरिंग के बहाने शुक्रवार को बदमाशों द्वारा देवी जी मंदिर रोड स्थित एक मोबाइल दुकानदार की पिटाई से आहत दुकानदारों व लोगाें ने जेपी चौक को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे दुकानदारों का कहना था कि तीन से चार बाइक पर सवार होकर आनेवाले बदमाशों द्वारा देवी मंदिर रोड स्थित दुकानदारों को धमकाया जाता है और जबरन बिना पैसे दिये सामान लेकर चला जाया जाता है. दुकानदाराें और आम लोगाें द्वारा जेपी चौराहे को जाम कर दिये जाने से सड़कों पर वाहनाें की कतार लगी रही और आने-जानेवाले लोग लगभग आधा घंटा तक परेशान रहे. जाम की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह द्वारा दुकानदारों को सुरक्षा और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिये जाने के बाद दुकानदार सड़क से हटे. तब जाकर लगभग आधा घंटा बाद यात्री व वाहन अपने गंतव्य को रवाना हुए………………फोटो……………4.सड़क को जाम करते दुकानदार ………………………………..

Next Article

Exit mobile version