दो साल में भी नहीं बन सका मनरेका भवन
दो साल में भी नहीं बन सका मनरेका भवन अर्द्धनिर्मित भवन लोगों को चिढ़ा रहा मुंह 32 लाख रुपये की लागत से बनना था भवन भगवानपुर (कैमूर). प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है. मनरेगा भवन करीब 32 लाख रुपये की लागत से बनना था. भवन का शिलान्यास छह दिसंबर 2013 […]
दो साल में भी नहीं बन सका मनरेका भवन अर्द्धनिर्मित भवन लोगों को चिढ़ा रहा मुंह 32 लाख रुपये की लागत से बनना था भवन भगवानपुर (कैमूर). प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है. मनरेगा भवन करीब 32 लाख रुपये की लागत से बनना था. भवन का शिलान्यास छह दिसंबर 2013 को किया गया था. इसका अभिकर्ता प्रखंड के पंचायत सेवक विजय प्रसाद को बनाया गया था. लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन अधूरा पड़ा है. सूत्रों से पता चला कि भवन बनाने के लिये 32 लाख में 20 लाख रुपये प्रखंड कार्यालय में आये थे. लेकिन, अभिकर्ता द्वारा केवल 15 लाख 18 हजार रुपये ही खर्च किये गये. वहीं, विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड के अधिकारियों से भवन निर्माण में कार्य करनेवाले जॉब कार्डधारी मजदूरों का बैंक खाता मांगा जा रहा था. लेकिन, समय पर प्रखंड के अधिकारियों द्वारा बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा शेष रुपये मगवाल लिया गया. नहीं है जानकारी भगवानपुर प्रखंड में मुझे आये अभी कुछ दिन ही हुए हैं. इससे मनरेगा भवन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. तानुक अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ………………फोटो……………11.अर्द्धनिर्मित मनरेगा भवन ………………………………….