राजद के सदस्यता अभियान के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्त

राजद के सदस्यता अभियान के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्त भभुआ(नगर). शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई की बैठक गुलाम सरवर मुसाफिर रवाना में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी की व देखरेख प्रधान सचिव भोलानाथ सिंह ने की. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत पर बिहार के मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:23 PM

राजद के सदस्यता अभियान के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्त भभुआ(नगर). शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला इकाई की बैठक गुलाम सरवर मुसाफिर रवाना में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी की व देखरेख प्रधान सचिव भोलानाथ सिंह ने की. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत पर बिहार के मतदाताओं को बधाई दी गयी. साथ ही बिहार सरकार के राज्य में शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले का खुले दिल से स्वागत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से राजद सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिये 30 नवंबर को सभी प्रखंडों व नगर परिषद में बैठक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बैठक में जिलास्तर के पदाधिकारियाें को प्रखंड पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया. प्रखंड पर्यवेक्षक के रूप में चांद, चैनपुर, भगवानपुर, अधौरा, भभुआ, रामपुर, भभुआ नगर, कुदरा भभुआ,मोहनिया के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी. वहीं, जिलास्तर के पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी राजद के जिलाध्यक्ष सह प्रवक्ता ददन सिंह यादव को दी गयी.बैठक में बिरजू सिंह पटेल, चंद्रमोहन पासी, वंशनारायण पासी व आनंद बिहारी सिंह सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे. ………………फोटो…………..8.बैठक करते राजद कार्यकर्ता ………………………पंचायत सचिव मतदाता सूची के कार्य में लायें तेजी : बीडीओ मोहनिया(सदर). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को एसडीएम खुर्शीद अनवर की अध्यक्षता एवं बीडीओ अरुण सिंह के संचालन में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें सभी विभागों से जुड़ी समस्याओं एवं उसके निदान पर चर्चा की गयी. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को मतदाता सूची के कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया है. वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जो राशन-केरासिन के कूपन शेष अभी भी रखे हुए हैं उन्हें उपभोक्ताआें के बीच वितरण करने तथा दावा आपत्ति वाले तीन हजार लाभार्थियों के राशन कार्ड आये हुए हैं उनका वितरण करने का आदेश दिया गया है. ताकि लोगों को राशन मिल सके. इस दौरान बीइओ अनंत सिंह एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह अनुपस्थित रहे. इन दोनों का एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की गयी है. कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक मोहनिया(सदर). समता भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय पासी द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गयी.सभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सर्व प्रथम कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोग के लिए सहयोगी दल राजद एवं जदयू के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी की जीत के लिए अथक प्रयास करने के लिए शुभ कामनाएं दी. सभा में अशोक चौधरी, सुदर्शन राम, सरोज कुमार चौबे, अनिल उपाध्याय, संजय सिंह, सदन खरवार, नफीसुद्दीन, वीरेंद्र बैठा व सुग्रीव राम सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे. क्रिकेट मैच में ग्रुप ए व सी रहा विजेता भभुआ(नगर). शनिवार को हवाई अड्डा मैदान में चिल्ड्रेन अकादमी केयर जोन स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच क्रिकेट मैच हुआ. यह मैच स्कूल के वर्ग छह से 10 तक के बच्चों के बीच चार ग्रुप में बांट कर खेला गया. ग्रुप ए और बी के बीच हुए मैच में ग्रुप ए टीम विजेता रही. वहीं, ग्रुप सी और डी टीम के बीच हुए मैच में ग्रुप सी की टीम ने बाजी मारी. ग्रुप ए टीम से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मौसम कुमार व ग्रुप बी टीम से शशि कुमार को दिया गया. मैच के दौरान स्कूल की निदेशिका नीलम श्रीवास्तव के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विनय सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है.

Next Article

Exit mobile version