चोरी मामले में छापेमारी करनी गयी चांद पुलिस पर हमला

चोरी मामले में छापेमारी करनी गयी चांद पुलिस पर हमलालाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से पीट कर थानेदार को किया घायल गंभीर रूप से घायल थानेदार को भेजा गया वाराणसी मामला चांद थाने के ढेड़ुआ गांव काचांद. थाना क्षेत्र के ढेड़ुआ गांव में चोरी के मामले में छापेमारी करने गयी चांद थाने की पुलिस पर गांववालों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:48 PM

चोरी मामले में छापेमारी करनी गयी चांद पुलिस पर हमलालाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से पीट कर थानेदार को किया घायल गंभीर रूप से घायल थानेदार को भेजा गया वाराणसी मामला चांद थाने के ढेड़ुआ गांव काचांद. थाना क्षेत्र के ढेड़ुआ गांव में चोरी के मामले में छापेमारी करने गयी चांद थाने की पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया. गांववालों ने थानेदार अनिल कुमार पांडे को घेर पर बुरी तरह से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर पीट कर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थित में उन्हें चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले चांद थाना क्षेत्र के पसहा गांव के पास खेत से मुनू सिंह के पटवन करनेवाली डीजल इंजन की चोरी हो गयी थी. इस मामले में पसहा के मुनू सिंह ने ढेड़ुआ गांव के बखोरी यादव व रामगहन यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर बखोरी यादव को शनिवार की दोपहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार की शाम थाना प्रभारी गिरफ्तार बखोरी यादव के निशानदेही पर छापेमारी करने ढेड़ुआ गांव पहुंचे, जहां छापेमारी के दौरान ही गांव की महिलाओं ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. इसी क्रम में लोगों ने पुलिस के चारों ओर से घेर लिया और लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. चांद थाना प्रभारी अनिल पांडे को लोगों ने घेर कर लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से भागे. बाद में गंभीर रूप से जख्मी थाना प्रभारी अनिल पांडे को चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ बीबी पांडे ने बताया कि थानेदार अनिल पांडे के सिर में गंभीर चोटें आयी है. जिस समय उन्हें अस्पताल लाया गया वह कोमा में थे. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. इधर, हरप्रीत कौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर थानेदार से संपर्क स्थापित किया गया. लेकिन, उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद चैनपुर इंस्पेक्टर बिरजू प्रसाद को चांद भेजा गया. इसके बाद थानेदार के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर प्राप्त हुई है. घायल थानेदार के साथ इंस्पेक्टर बिरजू प्रसाद को वाराणसी भेजा गया है. मैं भी घायल थानेदार की स्थित जानने के लिए वाराणसी जा रही हूं.

Next Article

Exit mobile version