मारपीट कर शिक्षक को किया घायल

भगवानपुर (कैमूर) : भगवानपुर थाने के सुगिया पोखर में पिछले दिनों मारपीट में शिक्षक बहादुर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज वाराणसी चल रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर में नौ नवंबर की शाम पांच बजे गांव के ही 4-5 ही संख्या में आये व्यक्तियों ने घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 2:14 AM

भगवानपुर (कैमूर) : भगवानपुर थाने के सुगिया पोखर में पिछले दिनों मारपीट में शिक्षक बहादुर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज वाराणसी चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सुगिया पोखर में नौ नवंबर की शाम पांच बजे गांव के ही 4-5 ही संख्या में आये व्यक्तियों ने घर में घुस कर शिक्षक को पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.

घायल शिक्षक ने भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल शिक्षक को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घायल शिक्षक के परिजनों ने बताया कि मारपीट करने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version