पीएचइडी में ठप रहा काम-काज
भभुआ (कार्यालय) : पीएचइडी के कार्यालय में चल रहे गतिरोध के कारण कामकाज चौथे दिन भी ठप रहा. कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ(गोप गुट) ने कार्यालय कर्मियों को बाहर कर तालाबंदी कर दी. कार्यालय में काम करने वाले कर्मी चौथे दिन कार्यालय के बाहर भटकते रहे. कार्यपालक अभियंता दफ्तर नहीं […]
भभुआ (कार्यालय) : पीएचइडी के कार्यालय में चल रहे गतिरोध के कारण कामकाज चौथे दिन भी ठप रहा. कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ(गोप गुट) ने कार्यालय कर्मियों को बाहर कर तालाबंदी कर दी. कार्यालय में काम करने वाले कर्मी चौथे दिन कार्यालय के बाहर भटकते रहे.
कार्यपालक अभियंता दफ्तर नहीं आये. वहीं, शाम तक अधीक्षण अभियंता सासाराम से गोप गुट के कर्मियों से वार्ता के लिये पहुंचे. खबर लिखे जाने तक अधीक्षण अभियंता से वार्ता चल रही थी. इधर, एक गुट के लोग धरना और घेराव कर ही रही रहे थे कि पीएचइडी कर्मियों का दूसरा गुट बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के कर्मी भी बुधवार की शाम से धरने पर बैठ गये हैं.
दूसरा गुट अक्तूबर माह के वेतन सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इधर, एक तरफ कार्यपालक अभियंता गोप गुट के निबंधन को अवैध बता वार्ता नहीं करने पर अड़े. वहीं, गोप गुट के कर्मी अपने निबंध को सही ठहरा रहे हैं, जबकि दूसरा गुट जो बुधवार से धरने पर बैठे हैं. वह निबंध पर अपना अधिकार बता रहा है.