विधायक ने किया विकास का वादा

विधायक ने किया विकास का वादा – प्रह्लादपुर मे किया गया बिरहा कार्यक्रम का उद्घाटनप्रतिनिध, चैनपुर(कैमूर)क्षेत्रीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया गया. दर्जनों गांवों का दौरा करने के बाद विधायक देर शाम मलिकसराय पहुंचे. विधायक ने बताया कि प्रदेश में भले ही एनडीए की सरकार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:42 PM

विधायक ने किया विकास का वादा – प्रह्लादपुर मे किया गया बिरहा कार्यक्रम का उद्घाटनप्रतिनिध, चैनपुर(कैमूर)क्षेत्रीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया गया. दर्जनों गांवों का दौरा करने के बाद विधायक देर शाम मलिकसराय पहुंचे. विधायक ने बताया कि प्रदेश में भले ही एनडीए की सरकार नहीं बनी, लेकिन महागंठबंधन सरकार से जिले के चारों एनडीए विधायक कैमूर की हक की लड़ाई लड़ेंगे और जनता काे उसका हक जरूर दिलायेंगे. श्री बिंद ने जीत के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आनेवाला अगला पांच साल चैनपुर के विकास के नाम होगा. मलिकसराय के बाद विधायक प्रह्लादपुर पहुंचे, जहां बिरहा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पूरी रात इस बिरहा का हजारों लोगों ने लुत्फ उठाया. गायकों में ओमप्रकाश यादव व टोपीवाले थे. इस मौके पर चैनपुर के पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व मुखिया सुखनारायण सिंह, अभय सिंह, चंद्रमा सिंह, आदि लोग मौजूद थे. ……………..फोटो……………..14. लोगों का अभिवादन करते चैनपुर विधायक बृजकिशोर बिंद ………………………………

Next Article

Exit mobile version